कोटा. जिले में हाईवे से गुजर रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर एलपीजी गैस से भरा हुआ था. इस दौरान प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से हाईवे पर आवागमन बंद करा दिया.
यह हादसा कोटा- झालावाड़ रोड पर शनिवार को जगपुरा के पास हुआ. इस जानकारी होते ही पुलिस के आला अफसर पहुंचे. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गईं. अग्निशमन के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि इस टैंकर में एलपीजी गैस भरी थी. टैंकर कोटा की ओर से मंडाना डिपो के लिये जा रहा था. जगपुरा के पास ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया.