सांगोद (कोटा). सांगोद से बोरदा कॉलेज में पढ़ने आने-जाने वाले विद्यार्थियों के साथ मार्ग पर चलने वाले बस संचालकों के कथित गलत व्यवहार के विरोध में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है. विद्यार्थियों और परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर अपना विरोध जाहिर किया.
बस संचालकों के कथित गलत रवैये का विरोध बता दें कि सांगोद-बपावर मार्ग पर करीब आधे घंटे तक वाहनों का संचालन बंद हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश कर वाहन चालकों को हिदायत देकर मामला शांत करवाया.
उल्लेखनीय है कि सांगोद से चार किलोमीटर दूर बोरदा गांव स्थित राजकीय कॉलेज तक आने जाने के लिए वाहनों की कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यार्थियों को सांगोद-बपावर मार्ग पर संचालित निजी और सरकारी बसों से ही कॉलेज आना-जाना पड़ता है.
पढ़ेंः CAA पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी मुखौटा बदलकर प्रदर्शन कर रहे हैंः अरुण चतुर्वेदी
विद्यार्थियों का आरोप है कि मंगलवार को एक लोक परिवहन बस के कंडक्टर की ओर से विद्यार्थियों से अभद्रता की गई थी. जिसके विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर और महासचिव अमन सालवी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर सड़क को जाम किया गया. इसी बीच यहां से गुजर रही लोक परिवहन बस को भी छात्रों ने रोक लिया.
छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि लोक परिवहन बस के कंडक्टर की ओर से छात्र-छात्राओं से बदसलूकी से बात की जाती है. साथ ही जब हम उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह कहते हैं कि यह रोड तुम्हारे बाप की थोड़ी है. इसी के विरोध में हमने रोड जाम कर यहां प्रदर्शन किया है. यही नहीं बस कंडक्टर की ओर से विद्यार्थियों से मनमाना किराया वसूला जाता है, जिससे भी विद्यार्थी परेशान हैं.