सांगोद (कोटा).क्षेत्र के कनवास गांव में एसडीएम ने पहल करते हुए भरण पोषण की समस्या से परेशान मां को उसका हक दिलाया है. बेटे-बहू द्वारा भरण पोषण नहीं करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम डागा ने शुक्रवार को मां समेत उसके तीन बेटों को कार्यालय बुलाया और तीनों पुत्रों से समझाइश की.
जानकारी के अनुसार पीड़ित मां ने उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुत्रों द्वारा भोजन, कपड़े, बीमार होने पर दवाइयों की व्यवस्था नहीं करने और जमीन वापस दिलाने जाने की मांग की थी. समझाइश के दौरान एसडीएम ने तीनों भाइयों को अपनी मां को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए पाबंद किया.
पढ़ेंःLIVE : सचिन पायलट गुट की HC में दलील, विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप
समझाइस के बाद तीनों बेटे अपनी मां को राशि देने को तैयार हो गए और मौके पर ही तीनो ने एक-एक हजार की राशि अपनी मां को सौंपी. मामले का आपसी सहमति से निस्तारण होने पर तीनों ने एसडीएम का धन्यवाद किया. कनवास उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम राजेश डागा ने भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत पक्षकारों की समझाइश से अब तक 7 मामलों का निस्तारण कराया है.