राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा शहर में निकली साईं बाबा की पालकी - sai Baba,

कोटा के टिप्टा स्थित साईं बाबा मंदिर से गुरु पूर्णिमा पर हर वर्ष की तरह इस बार भी साईं बाबा की पालकी निकली. जो मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पालकी के साथ साईं की विभिन झांकिया भी चल रही थी.

कोटा शहर में निकली साईं बाबा की पालकी

By

Published : Jul 18, 2019, 7:05 AM IST

कोटा.शहर में टिप्टा स्थित साईं बाबा मंदिर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी साईं बाबा की पालकी निकली. जिसमें हजारों श्रद्धालु उमड़े. शाम 5 बजे मंदिर से प्रारंभ होकर पालकी कैथूनीपोल, श्रीपुरा, सब्जीमंडी से गुमानपुरा होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची. इस दौरान पालकी के आगे हजारों श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे. वहीं पालकी के साथ झांकिया व ढोल नगाड़ों की थाप पर डांडियों की खड़खड़ाहट के साथ युवक-युवतियां परम्परागत वेश भूषा में चले. पालकी के रास्ते में दर्शनार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया.

कोटा शहर में निकली साईं बाबा की पालकी

मंदिर संचालक शिशु पंचोली ने बताया कि 2005 से हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चांदी की पालकी में साईं बाबा की प्रतिमा विराजित कर पालकी नगर भ्रमण को निकलती है. इस दौरान बाबा के सबका मालिक एक संदेश का बैनर लेकर लोग चलते है. लोगों के सहयोग से विशाल आयोजन सफल होता है. साईं भक्त ओम प्रकाश ने बताया कि जब से साई बाबा की पालकी की शुरुआत हुई है, तब से आज तक पालकी का स्वरूप बढ़ता जा रहा है. जो करीब एक किलोमीटर तक चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details