इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में मासूम बच्ची की ट्रक से कुचलने से मौत का मामला सामने आया है. बच्ची मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल जा रही थी. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. बताया गया कि मृतक बच्ची का नाम शिवानी गुर्जर (8) था, जो मूल रूप से रजोपा गांव की निवासी थी और हादसे के दौरान अपने गांव से खातौली स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया था.
मृतक बच्ची के चाचा रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि रोज की तरह शिवानी सुबह आसपास के बच्चों के साथ विद्यालय जा रही थी. उसके साथ कई बच्चे और बच्चियां भी थीं, जो सड़क के किनारे खड़े थे. तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया था, जो पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था. वहीं, बच्ची के गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे आनन-फानन में पहले इटावा और फिर कोटा के लिए रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.