इटावा (कोटा).जिले के बूढ़ादीत में गुरुवार को एक सड़क हादसा (Accident in 8 line Project) हो गया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस का बयान: बूढ़ादीत एसएचओ मनसिराम विश्रोई के अनुसार, 8 लाइन प्रोजेक्ट में काम पर लगे एक लोडिंग ट्रक से एक शख्स की कुचल कर मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.