कोटा.एसीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसे उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 10 दिन के रिमांड पर कोटा लाया गया है. आरोपी तस्कर छगन जाट चित्तौड़गढ़ जेल में बंद था और वह केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों के साथ मिलकर अफीम तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क संचालित कर रहा था. जानकारी के अनुसार कोटा एसीबी की टीम ने कुछ दिन पहले नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक अधिकारी सुधीर यादव और अन्य कार्मिकों को अफीम तस्करी करवाने और रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में छगन जाट के घर से बड़ी मात्रा में अफीम और नगदी भी बरामद हुई थी. जो तस्करी से प्राप्त की गई थी. ऐसे में उसे गिरफ्तार कर एसीबी कोटा की टीम रिमांड पर लेकर आई है.
एसीबी ने रिमांड पर लिया तस्कर, नारकोटिस अधिकारियों के साथ चला रहा था नेटवर्क - accused
कोटा एसीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर छगन जाट चित्तौड़गढ़ जेल में बंद था.
बताया जा रहा है कि इस पूरे भ्रष्टाचार में तस्कर छगन जाट सबसे अहम कड़ी है और उसके यहां मिली डायरी में कई राज छिपे हुए हैं.साथ ही एसीबी के इंटरसेप्शन पर रहने के दौरान अलग-अलग लोगों से हुई बातचीत के संबंध में भी एसीबी छगन से पूछताछ करेगी. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी और तस्कर किसानों के साथ मिलकर अवैध तस्करी के काम में लगे हुए थे इस मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी बड़ी मात्रा में रिश्वत भी वसूल रहे थे. उन्होंने माना कि आरोपी तस्कर छगन जाट से पूछताछ में कई अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आएंगे.