रामगंजमंडी (कोटा).खैराबाद पंचायत समिति की सातलखेड़ी पंचायत में सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रहित राशि की सूची बनवाई गई थी. सूची में जनप्रतिनिधियों ने गरीब परिवारों की जगह सक्षम परिवारों की सूची बनाई गई. जिसमें सरपंच परिवार और उपसरपंच के नाम के साथ कई सरकारी कर्मचारियों के परिवार वालों के नाम दर्ज थे.
वहीं ईटीवी भारत के इस मुद्दे पर खबर चलाने के बाद बुधवार को पंचायत समिति से सूची को ग्राम पंचायत सातलखेड़ी भेज गया. साथ ही मंगलवार को आनन-फानन में दोबारा से सूची तैयार की गई. जिसमें अपात्र परिवारों के नाम हटाए गए.