राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा भाजपा देहात कार्यकर्ताओं की बैठक, 6 जुलाई से शुरू होगा सदस्यता अभियान - मिस्डकॉल से नए सदस्य जोड़ेगे

भारतीय जनता पार्टी में मिस्डकॉल से नए सदस्य बनाये जाएंगे. इसके लिए अभियान 6 जुलाई से चलाया जाएगा. कोटा में देहात कार्यकर्ताओं की बैठक में इस बार दोगुने सदस्य जोड़ने का निर्णय लिया गया.

अब मिस्डकॉल से जुड़ेंगे नए सदस्य

By

Published : Jun 30, 2019, 6:05 PM IST

कोटा. देहात भारतीय जनता पार्टी में अब मिस्डकॉल काल से नए सदस्य बनाने की योजना बनाई जा रही है. यह निर्णय कोटा देहात के कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया. वहीं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की गई.

अब मिस्डकॉल से जुड़ेंगे नए सदस्य

कोटा जीएम प्लाजा में भारतीय जनता पार्टी की कोटा जिला देहात की बैठक की गई. इस बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं सांगोद के भाजपा के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि कोटा जिले में 6 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमे भारतीय जनता पार्टी ने करीब डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. मिस्डकॉल के माध्य्म से भी सदस्य बनेंगे. इस लक्ष्य के लिये बूथ के माध्यम से सदस्य बनाये जाने के लिये एक बूत पर दो सौ सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है.

भाजपा के रामगंजमंडी विधायक ने बताया कि सदस्यता में कोटा जिले का लक्ष्य पहले से दुगना है और हम इसको मिस्डकॉल के जरिये ओर सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने नए सदस्य बनाने की कार्यशाला पूरे प्रदेश में चल रही हैं. इसमे कार्यकर्ताओ को जागरूक किया जाता है कि मिस्डकॉल से कैसे नए सदस्यों को जोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details