राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2023: मणिपुर को छोड़कर देश भर के अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बात

नीट यूजी 2023 का आयोजन आज किया जाएगा, जिसमें देश भर में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, मणिपुर में तनाव के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

By

Published : May 7, 2023, 6:37 AM IST

Updated : May 7, 2023, 7:47 AM IST

NEET UG 2023
NEET UG 2023

कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट यूजी 2023) का आयोजन आज होना है. देश भर के 2087499 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं. देश और विदेश के 499 शहरों में यह परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित हो रही है, इनमें 14 विदेशी शहर शामिल हैं. केंद्र सरकार ने मणिपुर में बने तनावपूर्ण हालातों के चलते वहां परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आदेश भी जारी किया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जोनल कोऑर्डिनेटर, राजस्थान प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे, जिसके अनुसार उन्हें दोपहर 1:30 बजे के पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:20 तक आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, जैमर, मेटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक अटेंडेंस से लेकर पुलिस तक को तैनात किया गया है. यहां तक कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा केंद्रों पर लगाएं हैं.

पढ़ें. Special: नीट यूजी में पेपर लीक व नकल से बचाने का NTA का पुख्ता मैकेनिज्म, RFID लॉक से लेकर बैंक की मदद

ये हैं प्रतिबंधित : अभ्यर्थी प्रवेश के पहले पूरी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लें. प्रवेश पत्र के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पाबंदी लगाई गई है. इसके साथ ही मोटे सोल के जूते, पूरी आस्तीन की शर्ट, सोने चांदी के आभूषणों के अलावा मेटल की ज्वेलरी पर भी बैन लगाया है. अभ्यर्थी को पेन भी परीक्षा केंद्र पर ही मिलेगा, ऐसे में उन्हें केवल अपना प्रवेश पत्र ठीक से भरकर लेकर जाना है. इसमें सेल्फ डिक्लेरेशन भी शामिल है. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और पोस्टकार्ड साइज फोटो भी चिपका कर लाना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी तरह के प्रतिबंधित सामग्री को लेकर प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी पर कार्रवाई भी करेगी.

परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और जूलॉजी के पूछे जाएंगे, जिनमें से उन्हें 45 प्रश्न करने हैं. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में राजस्थान में 176902 अभ्यर्थियों के लिए भी 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक केंद्र जयपुर में 105 हैं. यहां पर 65984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20496 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं.

Last Updated : May 7, 2023, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details