कोटा.जयपुर में सचिवालय के नजदीक योजना भवन में 2.31 करोड़ रुपए और 1 किलो सोना मिलने के मामले में डीओआईटी (सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे प्रकरण पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने वेद प्रकाश को प्यादा बताते हुए कहा कि बड़े मगरमच्छ मामले में बच गए. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में ईडी और सीबीआई का दखल होना चाहिए.
अन्य अलमारियों की जांच क्यों नहीं करवाई :दिलावर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 4 बजे नकदी पकड़ी गई. देर रात 11 बजे मुख्य सचिव और डीजीपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. योजना विभाग के मंत्री भी स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. दिलावर ने सवाल उठाया कि एक अलमारी में पैसा मिला तो अन्य अलमारियों की जांच क्यों नहीं करवाई गई? उन्होंने आरोप लगाया कि वहां का पैसा भी खुर्द-बुर्द किया गया होगा. इस पूरे प्रकरण की जांच अगर ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) या सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) करेगी तब सच्चाई का पता चलेगा. दिलावर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सारा पैसा रोज मुख्यमंत्री गहलोत के घर पर जा रहा था.
पढ़ें. जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट की अलमारी में मिले 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी, 1 किलो सोना
सचेत कर दिए गए मंत्री और विधायक :दिलावर ने आरोप लगाया कि इस तरह से पैसा एकत्रित कर रहे सरकार के सभी मंत्रालय और अधिकारी सीबीआई और ईडी को नहीं बुलाने के चलते सतर्क हो गए. इस मामले की अगर ईडी और सीबीआई जांच करेगी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई मंत्री भी जेल जाएंगे. जिस टेंडर के जरिए वेद प्रकाश को यह राशि मिलने की बात सामने आ रही है, उसपर विधायक दिलावर ने कहा कि इन टेंडरों को लेकर भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है. यह फाइल मुख्यमंत्री तक जाती होगी, अगर नहीं जाती है तो जानी चाहिए.