राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: डूबते हुए चार लोगों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित - थाना कुन्हाडी के पुलिस कांस्टेबल किशनगोपाल

कोटा शहर के गुमानपुरा क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने एक सराहनिय कदम उठाते हुए नहर में जान की बाजी लगाकर डूबते हुए चार लोगों की जान बचाई. जिसके बाद 4 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई है. पढ़ें पूरी खबर....

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
डूबते हुए चार लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

By

Published : Apr 9, 2021, 9:49 AM IST

कोटा.शहर के गुमानपुरा स्थित दाई मुख्य नहर में जांन की बाजी लगाकर डूबते हुए चार लोगों की जान बचाने वाले कोटा शहर के 4 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई है.

बता दें कि शनिवार को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बालक खेलते समय 60 फिट गहरी नहर में जा गिरा. जिसके बाद वहां पास में काम रही बच्चे की मां अपने बच्चे को बचाने के लिए नहर में कूद गई. बताया जा रहा है कि नहर में गहराई अधिक होने से मां और बेटा दोनो फंस गए और घायल हो गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर लोगों ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

जिसके बाद गश्त कर रहे थाना कुन्हाडी के पुलिस कांस्टेबल किशनगोपाल वहां पंहुचे जहां लोगों की भीड लगी थी और वहां जाकर घटनास्थल का जाएजा लिया. बता दें कि नहर की गहराई अधिक होने से कोई कूदने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था, ऐसे में कांस्टेबल किशनगोपाल और चेतराम अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद गए और मां के साथ ही बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

वहीं दूसरा केस चार अप्रैल यानी रविवार को सूरजपोल गेट के पास गुमानपुरा नहर में एक महिला के गिरने की सूचना पर गश्त कर रहे कांस्टेबल रविकुमार सूचना पर मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही कांस्टेबल रविकुमार ने उक्त महिला को बचाने के लिए 40 फिट गहरी नहर में छलांग लगाए और कांस्टेबल ने जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में छलांग लगाकर महिला को सकुशल बचा लिया.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्तान में कोरोना की भयावह स्थिति, बीते 24 घंटो में 20 मरीजों की मौत, 3526 नए मामले

इसके साथ ही तीसरा हादसा बुधवार को थाना कुन्हाडी क्षेत्र में एक व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान होकर चम्बल पुलिया से नीचे नदी में कूद गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली तो चेतक डूयूटी में गश्त कर रहे है कांस्टेबल राधेश्याम सांखला और चेतराम चौधरी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद गए. बता दें कि नदी में दलदल होने के बावजूद उक्त पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए संघर्ष कर युवक मोहित को बचा लिया. वहीं उक्त कार्रवाई में कांस्टेबल चेतराम को भी चोटें आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details