कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव में हाड़ौती की 17 सीटों में बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं, लेकिन पार्टी सीटों में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाई है. भाजपा का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव से भी ज्यादा बढ़ा है, लेकिन भाजपा महज एक सीट ही ज्यादा ला पाई है. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस को जहां पर 14 लाख 33129 वोट मिले थे और भारतीय जनता पार्टी को 14 लाख 42314 वोट मिले थे. वहीं, 2023 में कांग्रेस को 1450145 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 1594149 मत मिले हैं.
आंकड़ों के अनुसार भाजपा को कांग्रेस से 144004 वोट यानी 9.9 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं. हालांकि सीटों में ज्यादा अंतर नहीं आया है. बीते चुनाव में भाजपा कांग्रेस से केवल 9185 वोट यानी महज 0.64 फीसदी ज्यादा वोट ला पाई थी, तब भाजपा को 10 और कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. वहीं, 2023 के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से 10 फीसदी यानी 144004 वोट ज्यादा हासिल किए हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी बीजेपी बीते चुनाव से केवल 1 सीट ही ज्यादा जीत पाई है. इस बार भाजपा को 11 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं.