राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Crime News: निर्दयी पति ने पत्नी को गर्म तवे से जलाया, 4 दिन बाद थाने में दर्ज कराई शिकायत - निर्दयी पति ने पत्नी को तवा गर्म कर जलाया

कोटा में पति ने पत्नी को गर्म तवे से बुरी तरह से जला दिया. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला ने इस संबंध में पति के खिलाफ 4 दिन बाद आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Kota Crime News
निर्दयी पति ने पत्नी को गर्म तवे से जलाया

By

Published : Mar 30, 2023, 3:22 PM IST

कोटा.शहर में पति द्वारा अपनी पत्नी के विरुद्ध निर्दयता की हदें पार कर देने का मामला प्रकाश में आया है. यहां पर पति ने अपनी पत्नी को तवा गर्म करने बाद उसी तवे से जला दिया है. इसके बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना को करीब 4 दिन बीत चुके हैं. अब महिला ने इस संबंध में अपने पति के खिलाफ आरके पुरम थाने में लिखित शिकायत दी है. महिला का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःअफेयर के शक में पहले पति ने पत्नी और युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, फिर...

पति करता था अपनी पत्नी पर शकःमिली जानकारी के अनुसार महिला पर उसका पति शक करता था. इसके चलते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के अनुसार आंवली रोजड़ी थाना इलाके में रहने वाली भूरी बाई पर पति ने जुल्म की इंतिहा कर दी. भूरी बाई का कहना है कि उसका पति सत्यनारायण माली आरसीसी का काम करता है. वह 4 दिन पहले घर पर आया था. उसने शराब पी हुई थी. इसके बाद उसने मेरे साथ मारपीट की और मेरे हाथ पैर बांध दिए. साथ ही तवे को गर्म कर कमर, हाथ और कूल्हे पर दाग दिया.

अक्सर शराब पीकर करता था मारपीटः भूरी का कहना है कि पति रोज आकर लड़ाई करते हैं. शराब पीकर मेरे साथ मारपीट की जाती है. मेरे पति ने मुझसे पूछा गया था कि कहां गई थीं. जबकि मैं घर पर ही थी, कहीं नहीं गई थी. जिसके बाद उसने इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया है. भूरी बाई का कहना है कि उसकी शादी को 11 साल हो गए और दो बेटियां हैं. पति अभी भी शक करता है. इसीलिए इस घटना को उसने अंजाम दिया है. इसके पहले भी कई बार वह मारपीट कर चुका है. इस पूरे मामले पर आरकेपुरम थाना अधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि आरोपी पति सत्यनारायण माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. भूरी बाई के बयान लिए गए हैं. जिसके आधार पर आगे जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details