इटावा (कोटा). जिले के मंडावरा और बूढ़ादित क्षेत्र से निकल रहे स्टेट हाईवे 37A बारां-नैनवा-दूदू राजमार्ग की बदहाली को लेकर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. विधायक ने बदहाल स्टेट हाईवे 37 A के अधूरे पड़े कार्य को जल्द शुरू करने के विभाग को निर्देश दिए हैं.
इस दौरान विधायक मीणा ने बताया, कि दूदू-नैनवा हाईवे सड़क मार्ग में आ रही परेशानी को लेकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया, कि हाईवे बनाने में मंडावरा में वन क्षेत्र होने के कारण परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा, कि प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बूढ़ादित क्षैत्र को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है.