राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 50 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार - Crime News

आरोपी मनोज कुमार पटेल के खिलाफ पहले भी देश भर के कई स्थानों में 20 से ज्यादा इस तरह की ठगी के मामले दर्ज हैं.

आरोपी मनोज खुद को बताता था कंपनी का एशिया हैड

By

Published : Apr 16, 2019, 12:02 AM IST

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बिटकॉइन में इन्वेस्ट कराकर लाखों रुपए की ठगी के मामले में जोधपुर जेल से एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

आरोपी मनोज कुमार पटेल के खिलाफ पहले भी देश भर के कई स्थानों में 20 से ज्यादा इस तरह की ठगी के मामले दर्ज हैं. साथ ही पर करोड़ों रुपए की ठगी लोगों के साथ कर चुका है. आरोपी मनोज कुमार अपने आप को बिटकॉइन का एशिया पेसिफिक का हेड भी बताता था.

वीडियोः कोटा में 50 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट

मामले के अनुसार थेगड़ा निवासी लक्ष्मी नारायण सुमन को अपनी बातों में उलझा कर मनोज कुमार पटेल ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बिटकॉइन का बिजनेस करने का झांसा दिया था. लक्ष्मी नारायण ने पहले तो उसमें पैसा इन्वेस्ट किया और उसे कुछ रिटर्न भी उसे आने लगा. इसको देखते हुए अपने अपने रिश्तेदारों के पैसे भी इसमें इन्वेस्ट करा दिया.

इसके बाद अचानक ऑनलाइन साइट्स से पैसा आना बंद हो गया. ऐसे में उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया. इस मामले में कोटा की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने जोधपुर जेल में बंद ठगी के आरोपी मनोज कुमार पटेल को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि मनोज के खिलाफ देशभर में करीब 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिसमें उसने इस तरह की ठगी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details