कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बिटकॉइन में इन्वेस्ट कराकर लाखों रुपए की ठगी के मामले में जोधपुर जेल से एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
आरोपी मनोज कुमार पटेल के खिलाफ पहले भी देश भर के कई स्थानों में 20 से ज्यादा इस तरह की ठगी के मामले दर्ज हैं. साथ ही पर करोड़ों रुपए की ठगी लोगों के साथ कर चुका है. आरोपी मनोज कुमार अपने आप को बिटकॉइन का एशिया पेसिफिक का हेड भी बताता था.
वीडियोः कोटा में 50 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट मामले के अनुसार थेगड़ा निवासी लक्ष्मी नारायण सुमन को अपनी बातों में उलझा कर मनोज कुमार पटेल ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बिटकॉइन का बिजनेस करने का झांसा दिया था. लक्ष्मी नारायण ने पहले तो उसमें पैसा इन्वेस्ट किया और उसे कुछ रिटर्न भी उसे आने लगा. इसको देखते हुए अपने अपने रिश्तेदारों के पैसे भी इसमें इन्वेस्ट करा दिया.
इसके बाद अचानक ऑनलाइन साइट्स से पैसा आना बंद हो गया. ऐसे में उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया. इस मामले में कोटा की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने जोधपुर जेल में बंद ठगी के आरोपी मनोज कुमार पटेल को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि मनोज के खिलाफ देशभर में करीब 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिसमें उसने इस तरह की ठगी की है.