उदयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत उदयपुर संसदीय सीट के लिए आज पहला नामांकन दाखिल हो गया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की तरफ से घनश्याम तावड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रत्याशियों ने अभी नामांकन नहीं करवाया है.
उदयपुर लोकसभा सीट पर पहला नामांकन... - उदयपुर
लोकसभा चुनाव के तहत उदयपुर संसदीय सीट के लिए आज पहला नामांकन दाखिल हो गया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की तरफ से घनश्याम तावड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
घनश्याम तावड़ ने जिला मुख्यालय पर करीब 2 बजे शुभ मूहुर्त में अपना नामांकन रिर्टंनिंग अधिकारी आनंदी को सौंपा. इससे पूर्व तावड़ अपने समर्थकों के साथ बड़ी सादगी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. आपको बता दे कि कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा 6 अप्रेल को और बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा 8 अप्रेल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
हालांकि उदयपुर लोकसभा सीट पर अब तक दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों का मुकाबला देखने को मिल रहा था लेकिन आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर घनश्याम तावड़ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. अब देखना होगा कि क्या उदयपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए तावड़ चुनौती बन पाएंगे.