कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला पटवारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Patwari and her broker arrested takin bribe) है.
मामला कोटा जिले के रामगंजमंडी का है. रिश्वत के रूप में 9 हजार की राशि भूमि नामांतरण खोलने की एवज में कोटा शहर के विज्ञान नगर निवासी महिला पटवारी प्रीति खूबचंदानी ने मांगी थी. रामगंजमंडी गांव के कुदायला निवासी दलाल लेखराज ने परिवादी से यह राशि ली थी. प्रीति खूबचंदानी के पास रामगंजमंडी इलाके के पटवार हल्का रीछड़िया के साथ अतिरिक्त प्रभार मंडा का भी है.
पढ़ें:बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मामले के अनुसार 17 नवंबर को एक व्यक्ति ने एसीबी कोटा शहर को शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि जमीन का इंतकाल खुलवाने व शुद्धिकरण की एवज में पटवारी प्रीति खूबचंदानी व दलाल लेखराज मीणा 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि इस मामले में गोपनीय सत्यापन करवाने पर 21 नवंबर को आरोपियों में 9 हजार रुपए में सौदा तय किया. जिसके बाद बुधवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया. परिवादी रिश्वत की राशि रामगंजमंडी के खैराबाद पटवार घर में दोनों आरोपियों को देकर वापस आया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, रिश्वत की राशि दलाल लेखराज मीणा की जेब से बरामद की है.