कोटा. जिले के इटावा नगर के अंबेडकर सर्कल पर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसानों ने अंबेडकर सर्कल पर करीब 20 मिनिट तक कोटा-श्योपुर राजमार्ग को भी जाम किया और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की.
इसके बाद किसान नेता दुलीचंद बोरदा के नेतृत्व में किसान सभा के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया. इस दौरान किसान नेताओं ने अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने और बाढ़ से बेघर हुए कई परिवारों को उनके घर का मुआवजा दिलाने की मांग की. इस मौके पर किसान नेता दुलीचंद बोरदा, मुकुट जंगम सहित बड़ी संख्या में किसान सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.