कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर झालावाड़ जिले के चौमहला के पास ट्रैक पर पानी आ गया है. इसके चलते दिल्ली मुंबई रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है. रेलवे ने आपात स्थिति को देखते हुए 50 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया है. वहीं कुछ ट्रेनों को फिलहाल स्टेशन पर रोका गया है.
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग हुआ अवरुद्ध रूट प्रभावित होने से नागदा से लेकर मथुरा तक यात्री परेशान हो रहे हैं. यात्री उम्मीद जता रहे है कि जल्दी ट्रैक पर से पानी क्लियर होगा और यातायात सुचारू होगा. ताकि वे अपने गंतव्य तक की यात्रा सकुशल कर सकें. रेलवे के अधिकारी भी आपात स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और ट्रेनों को किस तरह से डायवर्ट करना है ताकि यात्रियों को असुविधा कम हो उसका प्रयास कर रहे हैं.
रेलवे ने 50 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट किया है. इनमें मुंबई की तरफ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को नागदा उज्जैन भोपाल होते हुए डायवर्ट किया गया है. दूसरी तरफ दिल्ली के तरफ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों को मथुरा झांसी होते हुए निकाला जा रहा है.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: सालों की मेहनत के बाद 'उम्मेद खान' ने तैयार किया हजारों वर्षों का कैलेंडर
इंदौर जोधपुर ट्रेन को रतलाम चित्तौड़ होते हुए जोधपुर की तरफ भेजा गया है. कोटा के कई ऐसे यात्री है जिनको दिल्ली या मुंबई की तरफ यात्रा करनी है, लेकिन ट्रेनों के कोटा स्टेशन पर नहीं आने के चलते उन्हें या तो अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही है या फिर किसी अन्य साधन से जाना पड़ रहा है. रेलवे के अधिकारी यह भी ध्यान रख रहे हैं कि ट्रैक से जैसे ही पानी क्लियर हो और रेलवे ट्रैक की जांच के बाद यातायात वहां से सुचारू किया जाएगा.