राजस्थान

rajasthan

घर से गायब युवक का शव सांगोद कोटा बाईपास पर मिला

By

Published : Oct 4, 2019, 8:08 PM IST

6 दिन से लापता सांगोद कोटा रोड निवासी युवक का शव शुक्रवार को सांगोद कोटा बाईपास के सड़क के किनारे मिला है. पुलिस ने शव को 5 से 6 दिन पुराना बताया है.

सांगोद कोटा बाईपास, Sangod kota bypass

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद कोटा रोड बाईपास पर शुक्रवार को सड़क के किनारे खेत में एक शव पड़ा मिला. शव की पहचान योगेश साल्वी के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार योगेश सांगोद कोटा रोड का निवासी है. जिसकी उम्र करीब 39 वर्ष थी.

सांगोद कोटा बाईपास पर मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार योगेश साल्वी करीब 6 दिनों से घर से लापता था. घरवालों ने का कहना है कि उन्होंने योगेश को खूब ढूंढ़ा. लेकिन जब योगेश का पता नहीं लग सका तो घरवालों ने दो दिन बाद इसकी सूचना सांगोद थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया.

पढ़ें. निकाय चुनाव पर कांग्रेस कन्फ्यूज, भाजपा तोड़ेगी 'जिस पार्टी की सरकार उसे मिलती है बढ़त' का मिथक: सतीश पूनिया

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर युवक की तलाश शुरु कर दी थी. शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कोटा रोड में बाईपास किनारे खेत में किसी का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि शव की हालत बहुत खराब हो चुकी थी.

पुलिस ने बाताया कि शव करीब 5 से 6 दिन पुराना लग रहा था. बाद में लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे लापता योगेश साल्वी के परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त योगेश साल्वी उम्र करीब 39 साल के रूप में की. शव की हालत बेहद खराब होने के कारण पुलिस ने मोके पर ही डॉक्टर को बुला कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details