राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: निगम का रिकॉर्ड रूम बना जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम, अधिकारियों ने कहा- हटाने के लिए राज्य सरकार से मांगा जाएगा प्रस्ताव

नगर निगम का रिकॉर्ड रूम इन दिनों जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम बन गया है. जिसके चलते कई रैक पॉलिथिन के ढेर के नीचे दब गई है. ऐसे में आमजन को जरुरी काम के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है. वहीं, इस संबंध में निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि रेकार्ड रूम में रखी पॉलीथिन के निस्तारण के लिए जल्द ही प्रयास करेंगे.

कोटा नगर निगम की न्यूज, kota nagar nigam news

By

Published : Nov 4, 2019, 10:40 PM IST

कोटा.नगर निगम की ओर से जब्त की गई पॉलिथीन को रिकॉर्ड रुम में रखने और उसके नीचे फाइलों के दबने के बाद आमजन को जरुरी काम के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है.

नगर निगम का रिकार्ड रुम बना पॉलिथिन का गोदाम

दरअसल, नगर निगम का रिकॉर्ड रूम इन दिनों जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम बन गया है और पॉलिथिन के ढेर से कई रैक नहीं खुल पा रही है. वहीं, नामांतरण के लिए लगाई फाइल के लिए जुलाई से भटक रहे पीड़ित ने बताया कि नगर निगम ने जब्त की पॉलीथिन को गलत जगह रख दिया है.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

जिसकी लिखित शिकायत अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसे हटाने के लिए पहले बैठक कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांग जाएगा जिसके बाद ही इसे हटाया जा सकता है.

नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक का कहना है कि पॉलीथिन रखी हो होने से रेकार्ड रूम की रैक नहीं खुल रही है. इसके लिए अधिकारियों को अवगत कर दिया है. वहीं, नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि रेकार्ड रूम में रखी पॉलीथिन के निस्तारण के लिए जल्द प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details