राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान - लोकसभा चुनाव

कोटा- बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने जिले का दौरान किया. इस मौके पर उन्होंने राखी गौतम से मुलाकात की और कोटा दक्षिण में कांग्रेस को मजबूत करने और उन्हें समर्थन देने की अपील की है.

ईटीवी रिपोर्टर

By

Published : Mar 31, 2019, 7:25 AM IST

कोटा.लोकसभा चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. कोटा- बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने जिले का दौरान किया. इस मौके पर उन्होंने राखी गौतम से मुलाकात की और कोटा दक्षिण में कांग्रेस को मजबूत करने और उन्हें समर्थन देने की अपील की है.

देखें वीडियो.

रामनारायण मीणा ने शनिवार को कोटा के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद केशोरायपाटन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोटा के एक निजी होटल में मुलाकात भी की. वहीं दूसरी ओर कोटा बूंदी सांसद और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला बूंदी जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने 2 दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क किया. साथ ही कई नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया. बिरला अपने पिछले कार्य काल के दौरान के कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 साल भाजपा सरकार की उपलब्धियां बता वोट मांग रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन तो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटा हुआ है.

कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड ने भी आज अपने व्यापारियों और सोने चांदी का काम करने वाले लोगों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कीम लॉन्च की है. जिसमें मतदान करने वाले लोगों का लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और 51 विजेताओं को चांदी के सिक्के गिफ्ट किए जाएंगे. इसके साथ ही आज कवि कुमार विश्वास भी कोटा आए. उन्होंने दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर शहीदों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम है नमन उनको में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक कटाक्ष भी नेताओं पर किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details