राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और डॉक्टर उलझे, चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप

कोटा जिले के कैथून में डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप (Clash Between Doctor and Congress Workers in Kota) चिकित्सकों ने लाडपुरा के प्रधान और कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू और उनके समर्थकों पर लगाया है. मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची.

Camp for issue of Divyang Certificate in kaithun
Camp for issue of Divyang Certificate in kaithun

By

Published : Nov 26, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 2:00 PM IST

कोटा.कोटा में डॉक्टरों से मारपीट के मामले में चिकित्सक हड़ताल पर हैं. वहीं दूसरी तरफ कोटा जिले के कैथून में भी डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि दिव्यांगता प्रतिशत ज्यादा करने की बात को लेकर शिविर में हंगामा हुआ और चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की हुई है. वहीं, मारपीट का आरोप चिकित्सकों ने लाडपुरा के प्रधान और कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू और उनके समर्थकों पर लगाया है.

जिला कलेक्टर के आदेश पर कैथून में शनिवार को दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी करने के लिए शिविर आयोजित किया गया (Camp for issue of Divyang Certificate in kaithun) था. इस दौरान दिव्यांगता का प्रतिशत ज्यादा या कम करने की बात को लेकर कुछ लोग कोटा के रामपुरा अस्पताल से कैथून पहुंचे. नेत्र चिकित्सक डॉ वारिस हुसैन के साथ उलझ गए. इस दौरान चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की भी हुई और काफी देर तक झड़प भी जारी रही. इस दौरान लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू और उनके समर्थक तथा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कमल भार्गव और कैथून पीएचसी के प्रभारी डॉ राजेश सामर भी मौजूद थे.

पढ़ें. रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का दूसरा दिन, अस्पतालों में टाले गए मरीजों के ऑपरेशन, मांगों पर अड़े रेजिडेंट्स

घटना के बाद सीएचसी कैथून पर अन्य डॉक्टर भी पहुंचे और इस मामले को लेकर मीटिंग (Clash Between Doctor and Congress Workers in Kota) की. डॉ. सामर का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने सर्टिफिकेट के मामले में धक्का-मुक्की की है. इस दौरान काफी हंगामा हो गया. चिकित्सक से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बारे में भी बातचीत की थी, लेकिन डॉ. वारिस हुसैन ने फिलहाल कोटा जाने की बात कह दी और कहा कि मैं बाद में इस संबंध में कार्रवाई करूंगा.

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी का कहना है कि चिकित्सक पर जबरन 40 फीसदी दिव्यांगता का सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया गया था. लेकिन नियमानुसार उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद चिकित्सक के साथ मारपीट की गई है. इस मामले पर सीएमएचओ को शिकायत दी है. साथ ही कैथून थाने में भी मुकदमा दर्ज करवाएंगे. वहीं, इस मामले में डॉ वारिश हुसैन का कहना है कि उनके साथ मारपीट कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की है. इस दौरान नईमुद्दीन गुड्डू भी वहां मौजूद थे. उन्होंने इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी को शिकायत दी है.

Last Updated : Nov 27, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details