रामगंजमंडी (कोटा).जिले में भी लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. लोग अपने घरों में हैं और आवश्यक कार्य से ही बाहर आने दिया जा रहा है. वहीं, शनिवार कोरामगंजमंडी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं का गुस्सा राशन की समस्या को लेकर फूट पड़ा.
महिलाएं अपने घरों के राशन सामग्री को लेकर नगर पालिका के सामने एकत्रित हो गईं और नगर पालिका पर राशन सामग्री कोटा शहर ले जाकर बेचने का आरोप लगाया. इस दौरान वार्ड नंबर-22 की महिलाओं ने राशन सामग्री को लेकर पालिका के सामने नारे भी लगाए.
पढ़ें:खबर का असरः उदयपुर में विधायक ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए राशन
महिलाओं के मुताबिक राशन वितरण में भेदभाव किया जा रहा है. उनका कहना है कि घरों में राशन सामग्री समाप्त हो गई है. वहीं, लॉकडाउन होने से दिहाड़ी मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि राशन मे गेंहू भी नहीं मिल रहा है. उपखण्ड अधिकारी के पास गए तो उन्होंने पालिका के शिकायत नंबर दे दिए. अब हम कहां जाए.
रामगंजमंडी में राशन को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा वहीं, महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची. इस दौरान पालिका ईओ से बात कर 24 घंटे के अंदर सर्वे करवा कर राशन सामग्री की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. वहीं, समझाइश के बाद ही महिलाएं अपने घर के लिए रवाना हुईं