राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा पुलिस की पहल से लोगों के खिले चेहरे, 50 मोबाइल रिकवर कर मालिकों को सौंपे

कोटा में करीब 50 मोबाइल फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया. जिन्हें शनिवार को अंनतपुरा थाना में मोबाइल मालिकों को लौटाकर अनूठी मिसाल कायम की.

By

Published : Jan 11, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST

कोटा अंनतपुरा थाना,  Kota news
अंनतपुरा थाना ने कायम की अनूठी मिसाल

कोटा.जिले में एसपी की पहल पर गुमशुदा मोबाइल को तलाश की गई. जिसके तहत करीब 50 मोबाइल को रिकवर किया गया. जिन्हें शानिवार को अंनतपुरा थाना में मालिकों को दिए.

अंनतपुरा थाना ने कायम की अनूठी मिसाल

वहीं अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय से चोरी हुए फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया. जिसके बाद थाना परिसर में फोन मालिकों को उनके गुमशुदा फोन दिए गए.

पढ़ेंः कोटा मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार, बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टर भी हुए शामिल

इस दौरान उन्होंने ऑन लाईन ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी के साथ भी ऑन लाइन ठगी होती है, तो वह तुरन्त सम्बंधित थाने में सम्पर्क करें तो संभवतया उसको रोकने का प्रयास किया जा सकता है.

वहीं हरियाणा से आए योगेश कुमार ने बताया कि आठ महीने पहले मेरे बड़े भाई गाड़ी लेकर कोटा आये थे, इसी बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया. जिसको लेकर ऑनलाइन कंप्लेन की थी. जिसके चलते उनको फोन मिल गया.

Last Updated : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details