राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CA इंटरमीडिएट में अदित नंदवाना को 9वीं रैंक, हर्षित सीए फाइनल के रिजल्ट में बने कोटा टॉपर

ICAI CA Result 2023: ICAI ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया. इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में बूंदी जिले के देईखेड़ा निवासी अदित नंदवाना ने 9वीं रैंक हासिल किया है.

ICAI CA Result 2023
ICAI CA Result 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 9:22 PM IST

कोटा.इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया. इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में ऑल इंडिया रैंक नौंवे नंबर पर बूंदी जिले के देईखेड़ा के अदित नंदवाना ने हासिल किया है. नंदवाना को परीक्षा में 638 अंक मिले हैं. वे सीए इंटरमीडिएट के नतीजों में कोटा सिटी के टॉपर बने हैं. वहीं, सीए फाइनल परीक्षा में हर्षित कुमार जैन ने 512 अंक लाकर कोटा सिटी में पहला पायदान हासिल किया है.

ICIA ब्रांच कोटा के चेयरमैन सीए रोहित पाटोदी ने बताया कि नवंबर 2023 की घोषणा कर दी है, जिसमें कोटा समेत हाड़ौती के सीए स्टूडेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पाटोदी के अनुसार इस साल आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप वन के लिए 131 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 12 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि द्वितीय ग्रुप में इस वर्ष 129 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 30 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. वहीं, फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप में 156 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 19 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप पास किया है. इसी तरह 5 स्टूडेंट्स ग्रुप वन व 17 स्टूडेंट्स ग्रुप द्वितीय में सफलता हासिल की है. इंटरमीडिएट परीक्षा में कोटा सिटी के टॉपर अदित नंदवाना है, दूसरे टॉपर मयूर पाटौदी रहे, जिन्होंने 566 अंक प्राप्त किए. वहीं तिशा शर्मा 472 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

पढ़ें: CA फाइनल नवंबर 2023 में जयपुर के मधुर जैन ने किया टॉप, CA इंटरमीडिएट में टॉप 50 में 6 छात्र

फाइनल में हर्षित कुमार जैन बने सिटी टॉपर: पाटोदी ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में हर्षित कुमार जैन ने 512 अंक लाकर कोटा सिटी टॉपर बने हैं. वहीं, हित पटेल 502 अंकों के साथ दूसरे, शुभांगी जैन 490 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं. नवंबर 2023 में आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा में ग्रुप वन के लिए 195 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 44 स्टू़डेंटस ने सफलता हासिल की है. वहीं, ग्रुप द्वितीय के लिए 148 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 46 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साथ ही सीए इंटर परीक्षा के दोनों ग्रुपों के लिए 179 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 15 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप एक साथ क्लियर किया,जबकि 34 स्टूडेंट्स ने ग्रुप वन पास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details