कोटा.भ्रष्टाचार की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 85 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की गई है. इसके अलावा इस मामले में अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के नाम भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में उनके संबंध में भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम पड़ताल करेगी. आरोपी से यह रिश्वत की राशि हॉस्टल के मेंटेनेंस के बिल को पास करने की एवज में ली थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि अनंतपुरा निवासी परिवादी मुकेश सिंह ने एसीबी के डीआईजी कल्याणरमण मीणा को 14 सितंबर को शिकायत दी थी. जिसके अनुसार परिवादी ने अपनी फर्म सिसोदिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए मंडाना में आदिवासी छात्रावास की रिपेयरिंग का काम किया था. इसका करीब 17 लाख रुपए का भुगतान उसे मिलना था. इसके लिए सहायक अभियंता कोटा राधेश्याम गुप्ता से मिला, तब उन्होंने अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता साजिया खान और स्वयं के लिए दो-दो फीसदी के हिसाब से 1 लाख 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.
पढ़ें:हेड कांस्टेबल के दलाल 15 हजार की रिश्वत लेते डिटेन, इसलिए मांगी जा रही थी घूस