राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी ने कृषि विपणन बोर्ड के एईएन को रिश्वत लेते किया ट्रैप, घूस के 85 हजार बरामद - एईएन को रिश्वत लेते किया ट्रैप

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता को एसीबी ने 85000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. इसके अलावा इस मामले में अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के नाम भी सामने आ रहे हैं.

ACB trapped Assistant Engineer in Kota
एईएन को रिश्वत लेते किया ट्रैप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 10:45 PM IST

कोटा.भ्रष्टाचार की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 85 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की गई है. इसके अलावा इस मामले में अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के नाम भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में उनके संबंध में भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम पड़ताल करेगी. आरोपी से यह रिश्वत की राशि हॉस्टल के मेंटेनेंस के बिल को पास करने की एवज में ली थी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि अनंतपुरा निवासी परिवादी मुकेश सिंह ने एसीबी के डीआईजी कल्याणरमण मीणा को 14 सितंबर को शिकायत दी थी. जिसके अनुसार परिवादी ने अपनी फर्म सिसोदिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए मंडाना में आदिवासी छात्रावास की रिपेयरिंग का काम किया था. इसका करीब 17 लाख रुपए का भुगतान उसे मिलना था. इसके लिए सहायक अभियंता कोटा राधेश्याम गुप्ता से मिला, तब उन्होंने अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता साजिया खान और स्वयं के लिए दो-दो फीसदी के हिसाब से 1 लाख 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.

पढ़ें:हेड कांस्टेबल के दलाल 15 हजार की रिश्वत लेते डिटेन, इसलिए मांगी जा रही थी घूस

शिकायत पर डीआईजी मीणा के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह ने गुरुवार को गोपनीय सत्यापन किया. जिसमें आरोपी राधेश्याम गुप्ता 85 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इसके बाद आरोपी एईएन गुप्ता ने परिवादी मुकेश सिंह से रिश्वत राशि अपने भामाशाह मंडी के पास स्थित ऑफिस में ली. रिश्वत की राशि परिवादी ने अपनी दराज में रख दी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने परिवादी का इशारा मिलने के बाद गुप्ता को दबोच लिया. साथ ही उसकी टेबल की दराज से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.

पढ़ें:ईओ और आरओ भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर आरपीएससी सदस्यों की भूमिका को लेकर करें जांच

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत का कहना है कि आरोपी गुप्ता ने रिश्वत स्वयं के साथ अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता साजिया खान के लिए भी मांगी थी. ऐसे में इन दोनों की भूमिका की जांच भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम कर रही है. इस मामले में एईएन राधेश्याम गुप्ता के सवाई माधोपुर बजरिया प्रेम मंदिर कॉलोनी स्थित निवास पर भी दबिश दी गई है. इसके साथ ही वह वर्तमान में कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना में मकान में रह रहे थे, वहां भी एसीबी की टीम तलाशी के लिए पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details