कोटा.जिले के रावतभाटा में एक हैरतगंज मामला सामने आया है. जिसमें एक 2 फीट के कोबरा को 6 फीट के कोबरा ने निगल लिया. जब लोगों ने सांप को भगाने का प्रयास किया तो वह गुस्से से फुंकारने लगा. जिसके बाद उसने छोटे सांप के साथ एक चूहे को उगल दिया.
कोटा शहर के रावतभाटा रोड रोजड़ी में एक गाय की झोपड़ी में करीब 2 फीट का सांप चूहे के शिकार में वहां आया. जिसने एक चूहे को खा लिया. वहीं घात लगाकर बैठे करीब 6 फीट लंबा कोबरा ने अपना शिकार जाते देख उसने छोटे सांप को निगल लिया.
कोटा में कोबरा ने कोबरा को निगला लोगों ने कोबरा को देखा तो उसे भगाने लगे लेकिन शिकार किया सांप वहां से भाग नहीं सका. वह गुस्से में फन फैलाकर बैठ गया. जिससे लोग डर गए. जिसके बाद लोगों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलवाया. तब तक कोबरा ने खाए छोटे सांप के साथ चूहे को उगल दिया.
शिकार को सांप ने उगल दिया यह भी पढ़ें.बीसलपुर पंप हाउस में फन फैलाए बैठा था कोबरा, रेस्क्यू करते ही मुंह से उगल दिया बड़ा शिकार
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने सूचना पर जब वो पहुंचे तो सांप बहुत ही उग्र दिखाई दे रहा था क्योंकि लोगों ने उसे पहले परेशान किया होगा. सांप को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. वन विभाग के अधिकारियों की दिशा-निर्देश पर कोबरा को मुकंदरा टाइगर रिजर्व (Mukandra Tiger Reserve) में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.