कोटा. ग्रामीण पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते हुए एक गैंग को गिरफ्तार किया है. इस बैंक के छह सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जिनके पास 2 फायर आर्म्स, 4 अवैध धारदार चाकू और 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
यह कार्रवाई अयाना थाना पुलिस ने अंजाम दी है. पुलिस का कहना है कि ये गैंग हाल ही में बनाई गई है. इसके छह के छह सदस्य पहली बार इस तरह की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पूरी वारदात का खुलासा करते हुए कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अयाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुरताक की पुलिया पर पांच-छह आदमी बैठे हुए हैं, जो कि पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देने वाले है. इसके बाद एसएचओ राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे, जहां पर बमोरी कला के पेट्रोल पंप पर लूट की प्लांनिग पर बात करते हुए 6 व्यक्ति मिले. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से पुलिस को चार चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, एक देसी अवैध रिवाल्वर और चार धारदार चाकू मिले हैं. इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें अयाना कस्बे निवासी विनोद उर्फ पकौड़ा, गोलू वर्मा, अंकित बैरवा, महावीर बैरवा, सुरेंद्र बैरवा और इटावा कस्बे निवासी विनोद नायक है.