कोटा.जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की दिनभर की रिपोर्ट में 130 मरीज सामने आए हैं.जिसमे कोटा यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्टार भी कोरोना संक्रमित मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया. डिप्टी रजिस्ट्रार के सम्पर्क में आए अधिकारी और कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही एक जीआरपी का 25 वर्षीय कॉन्स्टेबल भी पॉजिटिव आया है, जिसको लाइन से कोटा में ड्यूटी के लिए बुलाया था और जिसे 2 दिन पहले ही वापस भेज दिया गया था. गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 46 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. दोपहर को आई रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव मिले थे और 8 पॉजिटिव बारां में मिले हैं.
बता दें कि गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई, जबकि 74 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय महिला निवासी नगर पालिका कॉलोनी लाडपुरा की देर रात मौत हो गई. इन्हें 11 अगस्त को भर्ती कराया गया था.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के मानसरोवर कॉलोनी रायपुरा से 58 वर्षीय पुरुष, अंबेडकर नगर से 39 वर्षीय महिला, इंदिरा गांधी नगर से 29 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय महिला, कंसुआ से 23 वर्षीय महिला, संजय गांधी नगर से 63 वर्षीय वृद्धा, महावीर नगर प्रथम से 10 वर्षीय बालिका और 10 वर्षीय बालक एवं पंचवटी कॉलोनी से 9 वर्षीय बालक और 30 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
पढ़ें-कोटा: 2 निजी चिकित्सकों सहित 187 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4 की मौत
इसके साथ ही कोटा के कई इलाकों से कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसमें रामगंज मंडी आईपीसी कॉलोनी में सबसे अधिक मरीज देखने को मिले हैं. वहीं, संजय नगर, सांगोद थाना, देवली माझी, नयापुरा, कुल्हाड़ी, भदाना, सुभाष नगर, मकबरा, मधुबन कॉलोनी, पीपली चौराहा भदाना, सकतपुरा, इंदिरा विहार, छावनी, सुल्तानपुर, पुलिस लाइन में भी करोना पॉजिटिव सामने आए हैं. कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 550 पर पहुंच गया है.