करौली. पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टी को लेकर लौट रही बस और एक कार की आमने सामने भिडंत में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 10 से ज्यादा मतदानकर्मी घायल हो गए.
हादसा गंगापुर हाइवे के बीजलपुर भड़का गांव के पास हुआ. घायलों को करौली जिला अस्पताल और कुड़गांव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा जिला अस्पताल में पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी.
यह भी पढ़ें.अजमेर में सड़क हादसा : नसीराबाद में ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर..हादसे में बाइक सवार तीन जनों की मौत
सपोटरा पंचायत समिति के नारौली डांग मे मतदान कराकर एक बस से मतदान दल की 5 पार्टियां एक साथ बस में बैठ कर करौली आ रही थी. करौली की ओर से जा रही एक कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार चालक सहित एक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मतदान दल के करीब 1 दर्जन से अधिक कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए कुंड़गांव और करौली के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.