राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Karauli: ट्रक और कार की भिंड़त, जीजा-साले सहित 3 की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

करौली-धौलपुर एनएच पर बुधवार को एक ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत (Truck and Car Collision in Karauli) हो गई. हादसे में जीजा-साले सहित 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई.

Road Accident in Karauli
करौली में सड़क हादसा

By

Published : Aug 2, 2023, 8:35 PM IST

करौली.राजस्थान केकरौली-धौलपुर एनएच 11बी हाईवे के मचानी रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें जीजा-साले समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक 1 युवती घायल हो गई. युवती को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ट्रक और कार की भिड़ंत में 3 की मौत : मासलपुर थाने के ASI हरि सिंह ने बताया कि करौली-धौलपुर मार्ग स्थित एनएच-11बी मचानी सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना हुई है. मृतकों की पहचान सरमथुरा निवासी शफीक खान पुत्र रफीक खान, छोटू पुत्र सोहनलाल निवासी डोमई और अमित पुत्र भगवान सिंह उम्र निवासी रोहर मासलपुर के रूप में हुई है.

पढे़ं. गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी धौलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

एक युवती घायल : उन्होंने बताया कि तीनों एक कार से करौली से धौलपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एनएच-11बी पर मचानी सड़क मार्ग के पास सरमथुरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. तीनों युवक और एक युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. युवती का इलाज चल रहा है.

मृतकों में जीजा-साले शामिल : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी जानवर को बचाने के प्रयास में दुर्घटना होने की बात सामने आई है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल में पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. मृतकों में छोटू और अमित रिश्ते में जीजा-साले बताए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details