राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में 1003 दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण बांटे, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कार्यक्रम लिया हिस्सा

करौली के जैन नसिया जी में स्व. बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में आयोजित हो रहे 5वां विशाल दिव्यांग 3 दिवसीय निशुल्क सहायता शिविर का समापन रविवार को हो गया. समापन समारोह में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों और असहायों की सेवा करना सराहनीय कदम है.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत न्यूज , Karauli News
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

By

Published : Feb 9, 2020, 11:14 PM IST

करौली. जिले के जैन नासिया जी में स्वर्गीय बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में आयोजित हो रहे 5वां दिव्यांग तीन दिवसीय निशुल्क सहायता शिविर का रविवार को समापन हुआ. समापन समारोह में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शिविर में शिरकत की. इस दौरान वैभव गहलोत का लोगों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया.

निशुल्क सहायता शिविर के समापन समारोह में वैभव गहलोत ने की शिरकत

इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों और असहायों की सेवा करना सराहनीय कदम है. वैभव गहलोत ने आयोजकों के काम की तारीफ की. साथ ही उन्होंने ऐसे कार्यों में हर संभव मदद का करने की बात कही. वैभव गहलोत ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी ली. इस अवसर पर वैभव गहलोत ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कैलिपर और व्हील चेयर का वितरण किया.

पढ़ें- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत

वहीं, शिविर में पंजिकृत रोगियों को आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और दिव्यांग उपकरण निशुल्क प्रदान की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव, एएसपी प्रकाश, कार्यक्रम आयोजक रुखसार हाजी और बाल कल्याण समिति के सदस्य फजले अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे. बता दें कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी करौली की सौजन्य से आयोजन किया गया था. 3 दिन तक चले शिविर में 1003 दिव्यांगजनों को निशुल्क फुट, कैलिपर्स, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्टिक छड़ी, ब्लाइंड स्टिक छड़ी उपकरणों का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details