राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा विधायकों का कांग्रेस पर आरोप, कहा- सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंड भेजना सीएम गहलोत की मजबूरी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा के तीन प्रवासी प्रभारी विगत एक सप्ताह से करौली जिले में प्रवास पर हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की परंपरा को बर्बाद कर दिया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत की मजबूरी है कि उन्हें केन्द्र में बैठी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंड भेजना पड़ता है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 10:41 PM IST

भाजपा विधायकों का कांग्रेस पर आरोप

करौली.राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. विगत एक सप्ताह से करौली जिले में प्रवास पर आए हुए भाजपा के तीन प्रवासी प्रभारी रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत को केन्द्र में बैठी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंड भेजना पड़ता है.

सीएम पर लगाए गंभीर आरोप : उत्तर प्रदेश के लूणी विधायक नंदकिशोर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का अंत आ गया है. उन्होंने दावा किया कि डांग क्षेत्र में 75 साल बाद आज भी सड़कों का अभाव है. जच्चा-बच्चा केन्द्र नहीं है. प्रसूता को पंलग पर अस्पताल ले जाना पड़ता है, इस दौरान कई बार उनकी मौत हो जाती है. राजस्थान में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. करौली में बीते साल हुए सांप्रदायिक दंगों पर गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए विधायक नंदकिशोर ने कहा कि दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रोटेक्शन दिया. उनको दुकानें बनवाने के लिए लाखों-लाखों रुपए की आर्थिक साहयता दी. निर्दोष बहुसंख्यक लोगों को जेल में डाला गया.

पढ़ें. Rajasthan : अमित शाह का तंज, बोले- लाल डायरी से डरते हैं CM अशोक गहलोत, काले कारनामे हैं अंदर

राजस्थान में गुंडाराज, जंगलराज : शनिवार को गंगापुर सिटी जिले में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की सभा के दौरान कुछ लोगों ने ERCP को परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर विरोध जताया था. इस मामले पर उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत ने शाह के सामने अपने लोगों से विरोध करवाया, नारे लगवाए. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है. सीएम गहलोत ने राजस्थान की अतिथि देवो भव की परंपरा को बर्बाद करके रख दिया है. राजस्थान में गुंडाराज, जंगलराज है. रेप की घटनाओं में प्रदेश नंबर एक स्थान पर है.

सोनिया-राहुल को भेजना पड़ता है फंड : उन्होंने तंज कसा कि राजस्थान में खुलेआम पेपर लीक की घटना होना और भष्टाचार होना आम बात है. राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल है. दिनदहाड़े बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केन्द्र में बैठी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंड भेजना पड़ता है, लेकिन इस बार राजस्थान की जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है. आगामी चुनावों में राजस्थान में भाजपा हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतेगी और पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

प्रेसवार्ता के दौरान उतरप्रदेश राज्य के लोनी विधायक नंदकिशोर, गगोई विधायक कीरत सिंह, करनैलगंज विधायक अजयसिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर करौली जिले की करौली विधानसभा, सपोटरा विधानसभा, टोडाभीम विधानसभा, हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों से फीडबैक लिया गया है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर की 8 सीटों पर 146 उम्मीदवारों की दावेदारी, हवामहल में महेश जोशी को बेटे रोहित देंगे चुनौती

आमेर के लोगों में आक्रोश : केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत गुजरात के भाजपा विधायक प्रवीण माली 7 दिन के लिए आमेर विधानसभा में प्रवास पर रहे. इस दौरान रविवार को मीडिया से बाचतीच में विधायक ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, बिजली दरों में बढ़ोतरी, महिला उत्पीड़न समेत अनेक अपराध से जनता त्रस्त है. इन सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी. जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया था, लेकिन आमेर विधानसभा के युवाओं और महिलाओं में आक्रोश है. कांग्रेस की मोबाइल योजना को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे मोबाइल दिए हैं, जिनका मॉडल अवेलेबल ही नहीं है.

धर्म और वोट के आधार पर विकास :अलवर जिले के रामगढ़ में मथुरा की मांट विधानसभा से भाजपा विधायक और यूपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामगढ़ विधानसभा में सात दिवसीय प्रवास पर आए विधायक चौधरी ने गहलोत सरकार पर अराजकता, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचारी होने के आरोप लगाए. राजेश चौधरी ने जल जीवन मिशन में महा भ्रष्टाचार होने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधायक धर्म और वोट के आधार पर विकास कराते हैं. उन्होंने विधानसभा में भय का वातावरण बनाने का काम किया है.

Last Updated : Aug 27, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details