हिण्डौन सिटी. श्री महावीर जी निवासी एक महिला की जयपुर में दहेज के खातिर हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान हुई मौत पर लोगों ने भावुक होकर रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला. महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतका के पीहर पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की. मृतका प्रियंका शर्मा के जयपुर के पानीपेच स्थित ससुराल में आये दिन प्रताड़ित करने और दहेज के लिए मारपीट किये जाने और दहेज हत्या का मुकदमा भी शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज है.
मृतका को न्याय दिलाने के लिए जन जन ने निकाली रैली - people protest
हिण्डौन सिटी की एक महिला की जयपुर में मौत हो गई. महिला के घर वालों का कहना है की मृतक महिला के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
महिलाएं कैंडल मार्च करते हुए
जो की मृतका की बड़ी बहन सुषमा शर्मा की ओर से दर्ज करवाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही. इस घटना के विरोध में श्री महावीर जी क्षेत्र के लोगों ने मृतका के पीहर पक्ष के साथ न्याय की मांग करते हुए कैंडल मॉर्च निकाला. इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया.