राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी है तो मुमकिन है के नारे से गूंजा करौली, मोदी को देखने भरतपुर और वृंदावन से भी आए लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया के जनसमर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

मोदी की जनसभा

By

Published : May 3, 2019, 9:42 PM IST

करौली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर में जनसभा की. जनसभा में करौली और भरतपुर जिले से ही नहीं बल्कि गुजरात और उत्तर प्रदेश के वृंदावन से भी लोग मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे.

मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़
मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ देखने को मिली. जहां मोदी-मोदी के नारे, मोदी है तो मुमकिन है, वंदे मातरम, फिर एक बार मोदी सरकार जैसे नारे गूंजते दिखाई दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से मौजूद युवा, महिला और लोगों ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि मोदी केवल राज्य में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर एक अच्छे नेता साबित हो रहे हैं. लोगों ने एक ही बात कही कि मोदी के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है और मोदी जी ही आने चाहिए. वृंदावन से आए पंडित शंभू दयाल ने कहा कि जो बार-बार राहुल गांधी मोदी जी को चोर कहता है, चौकीदार कहता है. वो राहुल चौकीदार की परिभाषा भी जानता है क्या कि चौकीदार किसे कहते हैं. अरे भगवान कृष्ण राजा बलि के यहां चौकीदार बने थे. चौकीदार हमेशा छोटा रहता है और मोदी जी चौकीदार बनकर ही भारत को आगे ले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details