राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग में उजागर भष्टाचार पर मंत्री रमेश मीणा का बड़ा बयान, कहा- कोई बख्शा नहीं जायेगा - राजस्थान न्यूज

परिवहन विभाग में दलालों के जरिए वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने के मामले पर गहलोत के मंत्री रमेश मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम खुद मुख्यमंत्री मामले को लेकर संवेदनशील हैं. जो भी भष्टाचार में लिप्त हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

करौली न्यूज, karauli news, rajasthan  news,परिवहन भष्टाचार मामला
परिवहन भष्टाचार मामले पर मंत्री रमेश मीणा का बड़ा बयान

By

Published : Feb 23, 2020, 1:04 PM IST

करौली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा परिवहन विभाग में दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर बंधी मासिक वसूली के मामले पर जहां विपक्ष गहलोत सरकार पर निशाना साधा रही है. वहीं खाद नागरिक उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है. मीणा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक खुद संवेदनशील है. निचले स्तर पर जांच चल रही है, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा.

परिवहन भष्टाचार मामले पर मंत्री रमेश मीणा का बड़ा बयान
बता दें कि मंत्री रमेश चंद्र मीणा रविवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मामले को लेकर गंभीर है. वहीं विपक्ष अपना काम कर रही है. सरकार इसपर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें :जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

मीणा ने बताया कि अभी निचले स्तर पर जांच चल रही है. सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने के मामले में विभाग के आठ अधिकारियों और सात दलालों को बीते दिनों गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details