करौली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा परिवहन विभाग में दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर बंधी मासिक वसूली के मामले पर जहां विपक्ष गहलोत सरकार पर निशाना साधा रही है. वहीं खाद नागरिक उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है. मीणा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक खुद संवेदनशील है. निचले स्तर पर जांच चल रही है, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा.
परिवहन विभाग में उजागर भष्टाचार पर मंत्री रमेश मीणा का बड़ा बयान, कहा- कोई बख्शा नहीं जायेगा - राजस्थान न्यूज
परिवहन विभाग में दलालों के जरिए वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने के मामले पर गहलोत के मंत्री रमेश मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम खुद मुख्यमंत्री मामले को लेकर संवेदनशील हैं. जो भी भष्टाचार में लिप्त हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें :जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
मीणा ने बताया कि अभी निचले स्तर पर जांच चल रही है. सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने के मामले में विभाग के आठ अधिकारियों और सात दलालों को बीते दिनों गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साध रही है.