करौली.जिले में मंगलवार को अग्रवाल समाज के युवाओं ने एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. अग्रसेन जयंती के अवसर पर कोटा शहर में अग्रवाल समाज के युवाओं के साथ की गई द्वेष्तापूर्ण कार्रवाई को वापस लेने और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. युवाओं ने मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी.
अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के युवाओं ने बताया कि 17 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के युवाओं की ओर से पूरे प्रदेशभर में सरकार की ओर से चलाए गए कोरोना के खिलाफ जागरूकता जन आंदोलन में सहयोग की भावना से सम्मिलित होते हुए मास्क वितरण एवं जागरूकता रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिससे ये संदेश आम जनता पहुंच सके.