राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार को अल्टीमेटम के बाद भी नहीं निकला परिणाम...भड़के गुर्जरों ने दे डाली ये चेतावनी - gehlot goverment

करौली के महावीरजी क्षेत्र स्थित देवनारायण मन्दिर पर मंगलवार को गुर्जर समुदाय के लोगों द्वारा 13 गांवों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक करते हुए गुर्जर समाज

By

Published : Feb 12, 2019, 10:04 PM IST

करौली.जिले के महावीरजी क्षेत्र स्थित देवनारायण मन्दिर पर मंगलवार को गुर्जर समुदाय के लोगों द्वारा 13 गांवों की बैठक आयोजित की गई. बैठक गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के प्रतिनिधि मीडिया प्रभारी हाकिम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस दौरान आरक्षण आन्दोलन में आगे की रणनीति बनाने पर चर्चा की गई. बैठक में सोमवार को नादौती के कैमरी में आयोजित महापंचायत में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जो अब खत्म हो चुका है. साथ ही यह भी कहा गया था कि यदि सरकार अल्टीमेटम नहीं मानती है तो वे बुधवार से जिले के बचे हुए मार्गों को जाम करेंगे.

बता दें कि अल्टीमेटम ना मानने के चलते बुधवार को जिलेभर के सभी मार्ग गुर्जर समाज जाम करेगा. गौरतलब हो कि विगत चार दिनों से करौली हिन्डौन स्टेट हाईवे मार्ग स्थित गुड़ला गांव पर जाम लगा हुआ है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही रोडवेज विभाग और रेलवे को भी लाखों रुपये के राजस्व का घाटा भी हुआ है. बैठक में 14 फरवरी को दोबारा से करौली के सभी गुर्जर समाज के गांवों की महापंचायत महावीर जी कस्बे के देवनारायण मंदिर में आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया.

गौरतलब है कि 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों द्वारा बीते पांच दिनों से दिल्ली-मुबंई रेलमार्ग सहित कई जगह के राष्ट्रीय व मेघा हाइवे जाम कर आन्दोलन जारी है. सरकार द्वारा गुर्जर आरक्षण की मांग को प्रभावी ढंग से नहीं लिया जा रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पंचायत को सम्बोधित करते हुए गुर्जर आरक्षण समिति के मीडिया प्रभारी हाकिम सिंह गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के लोगों द्वारा एक दशक पूर्व से ही 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष जारी है. लेकिन सरकार द्वारा समाज को सिर्फ धोखा मिला है. अबकी बार आरक्षण लेकर की मानेंगे.

साथ ही मौजूद पंचो द्वारा पंचायत को सम्बोधित किया गया, जिसमें सरकार को दो दिन की चेतावनी दी. कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे सरकार की ईंट से ईंट बजाने से पीछे नहीं हटेंगे. सभी पंच पटेलों द्वारा आज की पंचायत में ये फैसला लिया है कि 14 फरवरी को करौली के गुर्जर समाज के लोगों की दोबारा से देवनारायण मन्दिर पर महापंचायत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन को तेज करने का फैसला लिया जायेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details