राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधिक सेवा सप्ताह का आगाज, रैली निकाल किया लोगों को जागरुक - Awareness Rally

करौली और दौसा में रविवार को विधिक सेवा सप्ताह का आगाज हुआ. जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में रंगारंग समारोह के साथ आगाज हुआ. इस दौरान विधिक सेवा सप्ताह के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से विधिक जागरुकता रैली निकाली गई. रैली निकालकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक किया.

विधिक सेवा सप्ताह, Legal Services Week

By

Published : Nov 3, 2019, 7:37 PM IST

करौली.रविवार को विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में रंगारंग समारोह के साथ हुआ. इस दौरान विधिक चेतना एवं कानून की जानकारी दी गई. विधिक सेवा सप्ताह के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से विधिक जागरुकता रैली निकाली गई.

रैली को न्यायिक अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एएनएम कार्यकर्ता और स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया. साथ ही लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई.

विधिक सेवा सप्ताह का रंगारंग समारोह के साथ हुआ आगाज

साथ ही गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क कानूनी सहायता पीड़ित प्रतिकर स्कीम जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई. विशिष्ट न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट जगमोहन अग्रवाल ने बताया की विधिक सेवा सप्ताह मनाने की शुरुआत साल 1985 में हुई थी.

ये भी पढ़ें: बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम सख्त, 5 महीने में पकड़े 28 हजार से ज्यादा मामले, 23 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना

पूरे देश में प्रभावी रूप से लागू होने के कारण प्रतिवर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विधिक सेवा दिवस के रूप में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिस के क्रम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस दिवस को विशेष विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित करते हुए 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है.

जिस के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित कर सभी लोगों को कानूनी जानकारी देना ही विधिक सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली के अध्यक्ष हेमराज गौड़, सचिव रेखा यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश मीणा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री विभा आर्य, सहित न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता आदि मौजूद रहे.

दौसा में हुआ विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ

दौसा में रविवार को जिला विधिक सेवा सप्ताह के समारोह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश गिरीश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 9 सितंबर 1995 को जिला विधिक सेवा अधिनियम पूरे देश में प्रभावी रूप से लागू हुआ था, तब से 9 सितंबर को राष्ट्रीय विधिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक जिला विधिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है.

विधिक सेवा सप्ताह का रंगारंग समारोह के साथ हुआ आगाज

जिसमें विधिक चेतना को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को कानून संबंधित एवं राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करवाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि आर्थिक कमी के चलते कोई व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहे.

पढ़ेंःजयपुर और अजमेर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच

कार्यक्रम को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वाधवा ने बताया कि 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक विधिक सेवा प्राधिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत जिले भर में विधिक चेतना को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विधिक चेतना रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details