करौली. जिले केराजकीय महाविद्यालय के सामने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करने की मांग की. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी.
राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र मनेमा और छात्र नेता धर्म मीना ने बताया कि छात्रों के हक की मांगों को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले महाविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया है. इसमें मुख्य मांग प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोट करने के साथ ही अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पिछले वर्ष के आधार पर 10 फीसदी अधिक अंक देकर प्रमोट करने की है. साथ ही विद्यार्थियों के कमरों का 3 महीने का किराया माफ करने की मांग की गई है.
पढ़ें:जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अस्थाई रूप से प्रमोट किया है, जबकि सभी को पता है कि आने वाले समय में कॉलेज की परीक्षा करवाना विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करना कठिन होता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना रहेगी.