करौली.जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने करौली शहर मे वाहनों के बढ़ते दबाब को देखते हुए नगर परिषद के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों, जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से शहर में पार्किंग स्थल जहां-जहां बन सकते है, उनका चयन करे और उनमें क्या सुविधाएं विकसित की जा सकती है, उनके प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए घुमावदार रास्तों एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सांकेतिक चिन्ह लगाने, ओवरलोड वाहनों एवं अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने, दुकानों के बाहर अवैध रूप से सामान रखने एवं उनको हटाने जाने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा की गई हैं, उन पर की गई पालना रिपोर्ट लें.