राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिण्डौन सिटी सब जेल में बंदी की आत्महत्या पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - करौली न्यूज

करौली के हिण्डौन सिटी उप कारागृह में बुधवार को एक बंदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक बंदी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने न्याय की गुहार लगाई है.

करौली न्यूज, karauli news

By

Published : Oct 18, 2019, 9:54 AM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के हिण्डौन सिटी उप कारागृह में एक बंदी द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने न्याय की गुहार लगाई है. मृतक बंदी के भाई राजेन्द्र ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके भाई महेंद्र ने उप कारागृह में आत्महत्या नहीं की, उस पर दबाव डाला गया था. वह कुछ दिनों पूर्व अपने भाई से मिलने उप कारागृह गया था तो गार्ड ने उससे एक हजार रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर गार्ड ने उसे महेंद्र से नहीं मिलने दिया, उसे भाई की हत्या किए जाने का शक है.

मृतक बन्दी के परिजनों ने लगाया जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें : कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद

मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे का फंदे से लटका फोटो कम्प्यूटर पर दिखाया गया था. फोटो में उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे. जिससे प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मृतक महेंद्र के परिजनों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने हाथ जोड़ कर न्याय की गुहार लगाई.

इस मौके पर भरतपुर सेंट्रल जेल के जेलर निरंजन शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रभाती लाल सहित मृतक के परिजन उपस्थित रहे. बता दें कि गढ़मोरा थाना क्षेत्र के गढ़खेरा निवासी महेंद्र सिंह योगी हिण्डौन उप कारागृह में विगत दो माह पूर्व आर्म्स एक्ट के आरोप में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details