करौली. जिले के नादौती इलाके में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े मे दो पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग में गोली लगने से एक की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को नादौती और गुढ़ाचंद्रजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार नादौती के मेढकापुरा में एक ही समाज के दो पक्षों में आपसी जमीनी विवाद चल रहा है. इस दौरान सोमवार को खेत में कार्य कर रहे एक पक्ष के लोग और दूसरे पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों द्वारा फायरिंग की गई. जिसमें एक पक्ष के गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के रामप्रताप को गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया है.