करौली. जिले के गांव विजयपुरा में बिजली निगम की 11 केवी लाइन के तार ढीले होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. शनिवार को झूलते तारों से चारा लेकर आ रही एक महिला झुलस गई. बिजली लाइन की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं बिजली निगम के अभियंताओं से 11 केवी लाइन की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव विजयपुरा में राधेश्याम डागुर के घर के पीछे निकल रही बिजली निगम की 11 केवी लाइन ढीली होकर बहुत नीचे हो गई है. शनिवार को सुबह 9:30 बजे के करीब गांव की निवासी महिला आरती जाट पत्नी शिवराज खेत से चारा लेकर आ रही थी. इसी दौरान बिजली की लाइन से टच होने के कारण झुलस कर घायल हो गई. जिसे हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.