करौली. समाज में नशे की लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 15 अगस्त से नशा मुक्ति भारत अभियान शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सपोटरा, हिंडौन, टोडाभीम में नशामुक्ति अभियान के सफल संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में सपोटरा एसडीएम की ओर से पोस्टर का विमोचन किया गया. इसके साथ ही नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया. एसडीएम सपोटरा ओमप्रकाश मीना ने बताया कि नशे की लत के कारण लोगों का जीवन और परिवारिक स्थिति कमजोर हो रहा है.
पढ़ें:किसानों के लिए नई नीति लाएगी सरकार, बिजली बिल हाफ नहीं माफ किए जाने चाहिए: रामेश्वर डूडी