राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश - औचक निरीक्षण

करौली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बुधवार को रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेन बसेरों में गंदगी सहित अव्यवस्थाओं का आलम मिलने पर सचिव ने अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.

Karauli News, रैन बसेरों का निरीक्षण
करौली में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 16, 2020, 9:41 PM IST

करौली.जिलेमें बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में अव्यवस्थाओं का आलम मिला. इस पर सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए.

पढ़ें:अजमेर : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी के संग्रहालय के नजदीक बन रहा पार्क

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि शहर मे खोले गए रैन बसेरों का निरिक्षण किया जा रहा है. मंगलवार देर शाम रोडवेज बस स्टैंड पर संचालित अस्थाई रैन बसेरा एवं नगर परिषद स्थित स्थाई रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान रोडवेज बस स्टेण्ड पर स्थित अस्थाई रैन बसेरे के आस-पास गंदगी पाई गई.

रैन बसेरे में पुलिस के जवानों की व्यवस्था नहीं पाई गई. साथ ही शौचालय और स्नानघर की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई. वहीं, रैन बसेरे में रजाई पर कवर और गद्दों पर चद्दर भी नहीं मिली. इस पर सचिव ने अवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर परिषद स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरूस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

पढ़ें:नगर निगम की कार्रवाई, 10 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त

इसके बाद सचिव ने प्राईवेट बस स्टैंड स्थित नगर परिषद में संचालित स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया, जहां पर लाइट और सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई. इसके लिए रैन बसेरे के केयर टेकर को रैन बसेरे में लाइट लगाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और लोगों के लिए उचित प्रबन्ध करने के लिए रैन बसेरे में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details