राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन, 8 प्रकरणों का किया निस्तारण - 8 cases disposed off in karauli

करौली में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन हुआ बैठक में लंबित 8 प्रकरणों का निस्तारण किया.साथ ही 15,25,000 रुपये का प्रतिकर अवार्ड पारित किया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक, karauli news
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक

By

Published : Feb 24, 2021, 7:59 PM IST

करौली.बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में लंबित 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. साथ ही 15,25,000 रुपये का प्रतिकर अवार्ड पारित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक मीटिंग का आयोजन कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हारुन की अध्यक्षता में हुआ.

यह भी पढ़े:राजस्थान की जेलों का देश में प्रथम स्थान, जेल विभाग ने किए कई सराहनीय कार्य

बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, राजकीय अधिवक्ता महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे. बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 के कार्यालय में लंबित 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया. जिनमें नाबालिक बालक - बालिकाओं के पोक्सो प्रकरणों और महिला के साथ बलात्संग के कुल 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया. इसी के साथ कुल 15,25,000/- रूपयें प्रतिकर दिये जाने का अवार्ड पारित किया.

बैठक में निःशुल्क विधिक सहायता के तीन प्रकरण का अभियुक्त जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है, की ओर से पैरवी करने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने का अनुमोदन किया. विधिक सहायता के तीन प्रकरणों में पूर्व से पैरवी कर रहे निःशुल्क अधिवक्ता जिनके प्रकरण निस्तारित हो चुके है उन्हे द्वितीय किश्त के भुगतान का अनुमोदन किया.

यह भी पढ़े:क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे राजसमंद, बोले- युवा भारतीय टीम का भविष्य

बैठक में 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011, मध्यस्थता गतिविधियां, मासिक एक्शन प्लान के अनुरूप विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details