करौली.बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में लंबित 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. साथ ही 15,25,000 रुपये का प्रतिकर अवार्ड पारित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक मीटिंग का आयोजन कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हारुन की अध्यक्षता में हुआ.
यह भी पढ़े:राजस्थान की जेलों का देश में प्रथम स्थान, जेल विभाग ने किए कई सराहनीय कार्य
बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, राजकीय अधिवक्ता महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे. बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 के कार्यालय में लंबित 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया. जिनमें नाबालिक बालक - बालिकाओं के पोक्सो प्रकरणों और महिला के साथ बलात्संग के कुल 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया. इसी के साथ कुल 15,25,000/- रूपयें प्रतिकर दिये जाने का अवार्ड पारित किया.