करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग बुधवार को जिले के टोडाभीम दौरे पर रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागों के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायती राज विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों को शीघ्र ही पूर्ण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें.
जिला कलेक्टर ने बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायतराज विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासो को शीघ्र ही पूर्ण कर शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें, जिससे की जो लोग कच्ची छत बनाकर रह रहे है, उनको पक्का घर मिले और सरकार की योजना का लाभ मिले.
जिला कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारियों को जनता जल योजना के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान शीघ्र किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को आने वाले गर्मी के मौसम में पेयजल योजना का लाभ मिले, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.