राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग बुधवार को जिले के टोडाभीम दौरे पर रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागों के कार्यो की समीक्षा की. साथ ही सरकारी कार्यालयो का निरिक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Block level officials meeting in Karauli, करौली में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
करौली में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक

By

Published : Mar 10, 2021, 8:27 PM IST

करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग बुधवार को जिले के टोडाभीम दौरे पर रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागों के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायती राज विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों को शीघ्र ही पूर्ण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें.

करौली में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जिला कलेक्टर ने बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायतराज विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासो को शीघ्र ही पूर्ण कर शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें, जिससे की जो लोग कच्ची छत बनाकर रह रहे है, उनको पक्का घर मिले और सरकार की योजना का लाभ मिले.

जिला कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारियों को जनता जल योजना के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान शीघ्र किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को आने वाले गर्मी के मौसम में पेयजल योजना का लाभ मिले, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि आने वाली गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को किसी भी प्रकार के पेयजल आपूर्ति की असुविधा ना हो, उन्होंने खराब हेडपम्पों को शीघ्र दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने मनरेगा के तहत ‘एक गांव चार काम‘ को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण जनों को शत प्रतिशत मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया.

पढ़ें-बहन की शादी के लिए निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल को मिली अंतरिम जमानत

बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर ने सबरजिस्ट्रार, तहसील, उपखण्ड कार्यालय, नगरपालिका टोडाभीम और उपतहसील बालघाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा, तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामखिलाडी मीणा, जलदाय विभाग के अधिषासी अभियंता आशाराम मीणा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details